/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/America-Westminster-University-Pornography-Course.jpg)
Pornography Course : शिक्षा और पाठ्यक्रम में कई तरह के बदलावों के बारे में आपने सुना होगा। लेकिन हाल ही में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मामला अमेरिका की वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी America Westminster University का है। डेली स्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की सॉल्ट लेक सिटी स्थित वेस्टमिंस्टर कॉलेज America Westminster University में अब हार्डकोर पोर्नाेग्राफी कोर्स Pornography Course भी कराया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा जब किसी यूनिवर्सिटी में पोर्नाेग्राफी Pornography Course को कोर्स में शामिल किया गया है।
इस कोर्स में फिल्म 300 कार्यक्रम के लिए तीन क्रेडिट दिए गए हैं। कोर्स के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है, हम पोर्नाेग्राफी फिल्में एक साथ देखेंगे। इसके आधार पर हम जाति, लिंग और रंगभेद के आधार पर होने वाले भेदभाव को लेकर चर्चा करेंगे। इस कोर्स के ऐलान के बाद से ही यूनिवर्सिटी Westminster University की आलोचना की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। पोर्नाेग्राफी के कोर्स से जुड़े इस फैसले को बेहद बकवास बताया जा रहा है। वहीं इस पर कॉलेज ने अपने जवाब में कहा है कि वेस्टमिंस्टर कॉलेज Westminster University ऐसे कोर्सेज को सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक अवसर के रूप में देखता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us