Boxing World Championship: भारत के लिए शानदार दमदार रविवार, निकहत-लवलीना ने किया गोल्ड पर कब्जा

Boxing World Championship: भारत के लिए शानदार दमदार रविवार, निकहत-लवलीना ने किया गोल्ड पर कब्जा Boxing World Championship: Strong Sunday for India, Nikhat-Lavlina captured gold

Boxing World Championship: भारत के लिए शानदार दमदार रविवार, निकहत-लवलीना ने किया गोल्ड पर कब्जा

Boxing World Championship: बीते दिन यानी रविवार भारत के लिए शानदार दमदार रहा। दरअसल, दिल्ली में हो रहे वूमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने जीत का परचम लहराया। 50 किलो भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में निकहत जरीन ने वियतनाम की गुयेन थी टैम को 5-0 से हरा गोल्ड पर कब्जा किया। वहीं 75 किलो भारवर्ग में लवलीना बोरगोहेन ने भी ऑस्ट्रेलिया की कैटलीन पार्कर को 5-2 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया।

ऐतिहासिक जीत के बाद निखत ने कहा, "मैं अपने लिए प्राप्त परिणाम से बहुत खुश हूं, व्यक्तिगत रूप से यह मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि मैं दूसरी बार विश्व चैंपियन बनी हूं, लेकिन एक अलग भार वर्ग में। इस फाइनल में मेरे प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ यह एक रोलरकोस्टर की सवारी थी और अंत में जब मेरा हाथ उठा तो मैं अपनी खुशी को नियंत्रित नहीं कर सका। मेरे लिए अगला लक्ष्य एशियाई खेल हैं जहां मैं एक समान परिणाम पर नजर रखूंगी। "

बता दें कि निकहत जरीन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में दो गोल्ड जीतने वाली महज दूसरी भारतीय महिला बॉक्सर हैं। पिछले साल खेले गए वूमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भी 26 वर्षीय निकहत ने गोल्ड जीता था। निखत के अलावा एमसी मेरीकॉम ने इस चैम्पियनशिप में रिकॉर्ड 6 बार गोल्ड मेडल (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018) जीते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article