Earthquake: महीने में दूसरी बार महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता

Earthquake: महीने में दूसरी बार महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता, Strong Earthquake were felt for the second time in a month measured 5 magnitude

Earthquake In Chhattisgarh: गौरेला पेंड्रा मरवाही और कोरबा में भूकंप के झटके, कोरबा में रहा भूकंप का केन्द्र

जकार्ता। (एपी) पूर्वी इंडोनेशिया में बुधवार को समुद्र में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया और मालुकु प्रांत में समुद्री तट के सामने रहने वाले निवासियों को ऊंचे इलाकों में जाने के लिए कहा गया है। इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि मध्य मालुकु जिले में जपुतिह और अपियाहु समुद्र तटों पर रहने वाले लोग फौरन इलाका खाली कर दें और उन्हें समुद्र में भूस्खलन के कारण सुनामी की आशंका और भूकंप के बाद के झटकों से सावधान रहना चाहिए। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र मालुकु प्रांत में सीरम द्वीप पर अमाहाई शहर से 70 किलोमीटर दूर समुद्र में करीब 10 किलोमीटर की गहरायी में था। इंडोनेशिया में आए दिन भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और सुनामी आती रहती हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article