Share Market Today: हफ्ते के दूसरे दिन जबरदस्त चमक, 52,751 पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी 15,874 के पार

Share Market Today: हफ्ते के दूसरे दिन जबरदस्त चमक, 52,751 पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी 15,874 के पार, Strong brightness in Share Market Today Sensex opened and Nifty also crossed 15,874

Share Market Today: हफ्ते के पहले दिन ही बाजार में जबरदस्त तेजी, Sensex में 300 अंकों की बढ़त, निफ्टी 15 हजार के पार

मुंबई। (भाषा) एचडीएफसी, इंफोसिस, टीसीएस और रिलायंस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 220 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 220.67 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 52,772.20 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 62.35 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 15,874.20 पर पहुंच गया।

गौतम अडाणी की कंपनियों के शेयरों में आज भी गिरावट है। अडाणी पावर लिमिटेड के शेयर में 5%, अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के शेयर में 5% और अडाणी टोटल गैस लिमिटेड के शेयर में 5% की गिरावट है। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स के सभी घटक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.5 प्रतिशत की तेजी एशियन पेंट्स में थी। इसके बाद बढ़ने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल और कोटक बैंक का स्थान था।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 76.77 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 52,551.53 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी 12.50 अंक या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 15,811.85 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 503.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.25 फीसदी बढ़कर 73.04 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article