भोपाल।MP News:हिट एंड रन (Hit And Run Law) के नए कानून के विरोध में ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर चले गए हैं। इससे प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल-डीजल की किल्लत शुरू हो गई है। एमपी के कई जिलों में पेट्रोल पंपों पर भीड़ देखने को मिल रही है। सागर, छिंदवाड़ा और जबलपुर में पेट्रोल भरवानें के लिए लोग लंबी कतार लगा रहे हैं।
ऑटो और कैब चालकों ने भी रोके वाहन
राजधानी भोपाल में एक तरफ बस और ट्रक चालक हड़ताल पर हैं। वहीं दूसरी ओर शहर में सभी ऑटो और कैब चालकों ने भी वाहनों का संचालन बंद कर दिया है। इससे शहर के कई हिस्सों में लोगों को आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ी।
अब ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष अमृतलाल मदान ने कहा कि हम 2 जनवरी को देशभर के ट्रांसर्पोटर्स की बैठक करने वाले हैं। इसमें आगे के लिए निर्णय लिए जाएंगे।
मुनाफाखोरी शुरु
पेट्रोल पंप के संचालकों ने अब मुनाफाखोरी भी शुरु कर दी है। पेट्रोल पंप पर नए रेट के पोस्टर लग गए हैं। जिनमें लिखा है पंप पर सिर्फ प्रीमियम पेट्रोल ही उपलब्ध है। जिसका रेट 160 रुपए प्रति लीटर रखा गया है।
कलेक्टर ने की लोगों से अपील
भोपाल में चल रही वाहन चालकों की हड़ताल को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि पेट्रोल एवं डीजल की पर्याप्त आपूर्ति है। सभी जिले वासियों से अनुरोध है कि अफ़वाहो पर ध्यान न दें एवं अनावश्यक परेशान न हो। जिले में पेट्रोल एवं डीजल की प्रयाप्त आपूर्ति है एवं यह सुचारू रूप से जारी रहेगी। –आशीष सिंह कलेक्टर भोपाल
एसोसिएशन ने कहा- चिंता की बात नहीं बचा है 3 दिन का स्टॉक
एमध्यप्रदेश पेट्रोलियम एसोसिएशन के मुताबिक पेट्रोल के लिए लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। मध्यप्रदेश पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बंसल न्यूज से बातचीत में कहा है कि, अभी मध्यप्रदेश के सभी पेट्रोल पंप पर तीन दिन का स्टॉक बचा है।
इंदौर के कई पंपो पर खत्म हुआ पेट्रोल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक और बस ड्राइवर संगठन की हड़ताल सोमवार को उग्र हो गई। इंदौर के विजय नगर में हड़ताल कर रहे ड्राइवरों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। इस हड़ताल के चलते शहर के कई चौराहों पर जाम लग गया है।
इंदौर में कई पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खत्म हो गया है। जहां पेट्रोल-डीजल मिल रहा है, वहां लंबी लाइन लगी हुई है। लोग पेट्रोल के लिए यहां से वहां भटक रहे हैं। इस वजह से पेट्रोल पंपों के आसपास जाम के हालात बन गए हैं।
प्रेट्रोल पंप के निजी ट्रैंकर भी बंद
हड़ताल के कारण जिन प्रेट्रोल पंप पर मालिकों के निजी टैंकर हैं, वे भी बंद रखे हैं, क्योंकि हड़ताल कर रहे चालक निजी टैंकरों के चलन का भी विरोध कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश के इन जिलों में जारी है हड़ताल
खंडवा- यहां नए कानून के विरोध में ड्राइवर सड़क पर उतर आए हैं। खंडवा के धर्मकांटा क्षेत्र में कर रहे ड्राइवरों ने चक्काजाम कर दिया है। इस हड़ताल में बस, ऑटो और लोडिंग वाहन चालक भी शामिल हैं। इसके अलावा खंडवा के पुनासा में संत सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के अफसरों को खुद ही अपनी गाड़ी चलाकर ऑफिस पहुंचना पड़ रहा है।
देवास- देवास में भी ड्राइवरो की हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है। यहां बायपास चौराहे पर ड्राइवरों ने जाम लगा दिया है। इससे इंदौर-देवास मार्ग जाम हो गया है।
भोपाल- राजधानी भोपाल में भी ट्रक हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है। करोंद मंडी रोड पर ड्राइवरों ने चक्काजाम कर दिया है।
उज्जैन- साल के पहले दिन उज्जैन में भी ट्रक चालकों की हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है। शहर में ट्रक और बस के पहिए थम गए हैं।
नरसिंहपुर- नरसिंहपुर जिले में इस हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। हड़ताल के चलते जिले में डीजल-पेट्रोल की किल्लत हो गई है।
कई राज्यों में हड़ताल, एमपी में भी असर
देश के कई राज्यों में इस नए (Hit And Run Law) कानून को लेकर ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर चले गए हैं। इसका बड़ा असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। इंदौर में मांगलिया डिपो पर हड़ताल पर बैठे टैंकर चालक और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई। इसके अलावा सेंधवा बॉर्डर भी कई ट्रकों को खड़े करने से लम्बा जाम लगा रहा।
संबंधित खबर:MP News: बिजली विभाग की लचर व्यवस्था से परेशान किसान, मांगों को लेकर शुरू की हड़ताल
नए कानून में क्या बदलाव हुआ?
आपको बता दें कि अभी तक हिट एंड रन मामले में ड्राइवर को थाने से जमानत मिल जाती थी। इसके अलावा अभी तक इस अपराध में दो साल की सजा का प्रावधान था। लेकिन नए कानून के मुताबिक अब वाहन चलाने वाले ड्राइवर को अधिकतम 10 साल की सजा के साथ ही 7 लाख का जुर्माना लगाने का प्राविधान किया गया है। खबर के मुताबिक अगर हड़ताल अगर दो दिन और चली तो पेट्रोल पंप ड्राई होने लगेंगे।
कल बैठक में होगा फैसला
मंगलवार यानी 2 जनवरी को आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने एक बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में हड़ताल को लेकर फैसला किया जा सकता है। साथ ही बैठक में ये भी चर्चा होगी कि, नए कानून (Hit And Run Law) पर सरकार से किस तरह विरोध दर्ज कराया जाए। अगर हड़ताल जारी रहती है तो देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो सकती है।
ये भी पढ़ें:
Mahakal Temple: महाकाल के दर्शन के साथ होगा नए साल का आगाज, इतने लाख श्रद्धालु करेंगे दर्शन