Corona Curfew in MP: राजधानी में दिए 10 दिन तक सख्ती करने के आदेश, इन 5 जिलों में जारी रहेगा कर्फ्यू

Corona Curfew in MP: भोपाल संभाग में दिए 10 दिन तक सख्ती करने के आदेश, इन 5 जिलों में जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू, Strict Orders to be followe in Bhopal division for 10 days in Corona Curfew in MP

Corona Curfew in MP: राजधानी में दिए 10 दिन तक सख्ती करने के आदेश, इन 5 जिलों में जारी रहेगा कर्फ्यू

भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी लगातार कहर बरसा रही है। कोरोना की दूसरी लहर ने कई परिवार उजाड़ दिए हैं। ऐसे में सरकार लगातार प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू बढ़ा रही है। कोरोना महामारी के इस संकट काल में मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। भोपाल संभाग में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। इस बार सख्ती भी ज्यादा रहेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल, विदिशा, राजगढ़, सीहोर व रायसेन के कलेक्टराें को 10 दिन तक सख्ती बढ़ाने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधि और अफसरों को टेस्टिंग बढ़ाने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा कि हर वार्ड, पंचायत में कोई भी नया पॉजिटिव नहीं बढ़ेगा, यह तय करें। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग बहुत जरूरी है। पहली लहर में हुई थी, इसलिए केस नहीं बढ़ पाए। क्याेंकि टोटल लॉकडाउन था, लेकिन दूसरी लहर में ऐसा नहीं हो पाया। अब केस कम हो रहे हैं। बैठक में मंत्री और सांसद भी मौजूद रहे।

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप पैनी नजर रखें
मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण की चेन तोड़ने में विदिशा में काफी हद तक सफलता मिली है। अन्य जिलों में भी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप पैनी नजर रखें। अगले 10 दिन में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट हों, इस पर फोकस किया जाए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article