सख्त कार्रवाई की जाए… फिर गुस्से में पूर्व CM Kamalnath, MP सरकार से कर दी ये बड़ी मांग.!
एमपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है.. पेपर लीक को लेकर इस बार सरकार की भी पूरी तैयारी है.. बोर्ड परिसर में ही एक कंट्रोल रूम बनाया है… जिसके जरिए पूरे प्रदेश पर नजर रखी जा रही है.. इसके अलावा, टेलीग्राम पर पेपर लीक करने का दावा करने वाले 8 ग्रुप्स की लिस्ट और इनसे जुड़े मेंबरों की संख्या भी साइबर क्राइम ब्रांच को सौंपी है… हैरानी की बात तो ये है कि, इन 8 ग्रुप्स से 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट जुड़ चुके हैं… इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सवाल उठाया है.. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा- प्रदेश में परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होना या उनकी ख़रीद फ़रोख़्त होने की शिकायतें पिछली कई परीक्षाओं से सामने आ रही हैं। इस बार मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ बहुत से टेलीग्राम ग्रुप पेपर बेचने और लीक करने का दावा कर रहे हैं। प्रशासन से मेरा अनुरोध है कि इस तरह के ग्रुप बनाने वालों पर सख़्त कार्रवाई की जाए। जो मुख्य सरगना है, उन तक पहुँचने की कोशिश की जाए। छात्रों से भी मेरा अनुरोध है कि वे पढ़ाई पर ध्यान दें। मेहनत से परीक्षा दें और ईमानदारी से जो अंक प्राप्त हों, उन्हीं के सहारे अपने भविष्य का निर्माण करें। पेपर लीक करना और बेचना कुछ माफ़िया का काम है, लेकिन इसके लिए छात्रों को अपना भविष्य बर्बाद नहीं करना चाहिए। हमें मध्य प्रदेश में साफ़ सुथरे और उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना है। उधर बोर्ड का कहना है कि इन ग्रुप्स के जरिए स्टूडेंट्स को बरगलाया जा रहा है… बोर्ड ने छात्रों को चेतावनी देते हुए कहा है कि- मेंबर्स तुरंत इन ग्रुप्स को छोड़ दें, नहीं तो उन पर भी कार्रवाई होगी……