Stree And Bhediya 2 Sequel: खतरनाक भेड़िया के साथ लौट रही है स्त्री ! बनने जा रहा है हॉरर यूनिवर्स

स्त्री और भेड़िया फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ रही है जी हां जल्द 'स्त्री' का सीक्वल और 'भेड़िया 2' की एंट्री होने वाली है।

Stree And Bhediya 2 Sequel: खतरनाक भेड़िया के साथ लौट रही है स्त्री ! बनने जा रहा है हॉरर यूनिवर्स

Stree And Bhediya 2 Sequel: बॉलीवुड फिल्मों की धमाकेदार शुरूआत के साथ स्त्री और भेड़िया फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ रही है जी हां जल्द 'स्त्री' का सीक्वल और 'भेड़िया 2' की एंट्री होने वाली है। जिसे लेकर यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की तरह अब प्रोड्यूसर दिनेश विजान भी हॉरर यूनिवर्स बनाने जा रहे हैं।

दो सालों में दो फिल्मों का लगेगा तड़का

आपको  बताते चलें कि, Stree 2 में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी, एक बार फिर से थिएटर्स में नजर आएंगे। इस सीक्वल को 'भेड़िया' के क्रेडिट सीक्वेंस में बोया गया था, जिसमें अभिषेक बनर्जी कॉमन लिंक थे। ये फिल्म 31 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं, 'भेड़िया 2' की बात करें तो इसमें भी वरुण धवन ही नजर आएंगे और ये साल 2025 में रिलीज हो सकती है। बताया जा रहा है कि, दोनों फिल्मों को लेकर हॉरर यूनिवर्स बनाने की तैयारी की जा रही है।  अब तक यह तय नहीं है कि दोनों फिल्मों में क्रॉसओवर होगा या नहीं। साथ ही यह भी कंफर्म नहीं है कि कृति सेनन 'भेड़िया 2' में नजर आएंगी या नहीं।

https://twitter.com/i/status/1646200896941080576

जानें कब आई थी दोनों फिल्में

आपको  बताते चलें कि, Stree फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस कॉमेडी-हॉरर मूवी को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया था और दिनेश विजान व राज एंड डीके ने मिलकर प्रोड्यूस किया था। इसमें पंकज त्रिपाठी का भी अहम रोल था। भेड़िया' की बात करें तो, इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजान थे। साथ ही इसका भी डायरेक्शन अमर कौशिक ने ही किया था। फिल्म 21 अप्रैल को जियो सिनेमा पर दस्तक देने जा रही है।

पढ़ें ये भी- https://bansalnews.com/up-nagar-nikay-chunav-2023-sp-congress-announce-names-of-candidates-for-mayoral-posts-dpp/

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article