नई दिल्ली। Stree 2: स्त्री फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है जहां पर स्त्री के पार्ट 2 की शूटिंग शुरू हो गई है। जहां पर फिल्म के सेट से एक्टर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की तस्वीर सामने आई है। बता दें कि, साल 2018 में पहला पार्ट रिलीज हुआ था।
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर
आपको बताते चलें, बीते दिन सोमवार को एक्टर राजकुमार राव ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर श्रद्धा कपूर संग एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में देखा जा सकता है कि श्रद्धा पिंक सूट पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीर में श्रद्धा ने अपनी एक उंगली अपने गालों पर रखी हुई है। वहीं, दूसरी ओर राजकुमार ब्लैक शर्ट में बेहद डैशिंग लग रहे हैं।श्रद्धा की तरह ही राजकुमार भी अपने होठों पर एक उंगली रखे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए अभिनेता ने इसके कैप्शन में लिखा, ‘क्या होगा जब फिर से मिलेंगे स्त्री और पुरुष।’ इस पोस्ट के बाद फैंस भी एक्साइटेड हो रहे हैं।
जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
यहां पर फिल्म की शूटिंग जहां पर शुरू हो गई है वहीं पर अपकमिंग पार्ट टू में राजकुमार और श्रद्धा के अलावा पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ‘स्त्री 2’ का ऐलान हो चुका है। स्त्री 2 फिल्म स्त्री की रिलीज के छह साल बाद 31 अगस्त, 2024 को रिलीज होगी।
पढे़ें ये खबर भी-
Salman Khan Threat Case: फिर अपराधियों के निशाने पर आए सलमान, बराड़ ने दी जान से मारने की धमकी
Latest Smartphone: अगले सप्ताह अपना पहला फ्लिप फोन लॉन्च करेगा यह ब्रांड