Indore High Court Bench: याचिका में महादेव, मां महामाया, विष्णु, ओसामा बिन लादेन और शिवराज को बनाया पार्टी

Indore High Court Bench: याचिका में महादेव, मां महामाया, विष्णु, ओसामा बिन लादेन और शिवराज को बनाया पार्टी strange petition high court bench indore mahadev osama party mp hindi news bps

Indore High Court Bench

Indore High Court Bench

Indore High Court Bench: इंदौर हाईकोर्ट बेंच में हाल ही में अजीब याचिका दायर की गई है। इस याचिका का जबरदस्त चर्चा हो रही है। याचिकाकर्ता ने इसमें कई भगवानों के साथ कुछ विचित्र नाम पक्षकार के रूप में शामिल किए हैं। इस जनहित याचिका को लेकर वकीलों में तरह-तरह की चर्चा है।

सांवेर के राजेश वर्मा ने दायर की याचिका

यह जनहित याचिका इंदौर जिले की सांवेर तहसील के ग्राम कुड़ाना के राजेश वर्मा नामक शख्स ने दायर की है।

याचिका में ये भी पक्षकार

याचिका में किसी वकील की भी मदद नहीं ली गई है। बल्कि स्वयं राजेश वर्मा ने इसे दायर किया है। याचिका में पहला पक्षकार महादेव को बनाया गया है, जिनका पता पानीपत हरियाणा लिखा है। दूसरा पक्षकार मां महामाया, तीसरा विष्णु और चौथा दैत्य गुरु शुक्राचार्य को बनाया गया है। इनके अतिरिक्त ओसामा बिन लादेन, चार-पांच तांत्रिक के साथ पूर्व सीएम शिवराज चौहान को भी पक्षकार बनाया गया है।

याचिका में सांवेर की जमीन पर कब्जे की बात

बाकि पक्षकारों के एड्रेस नहीं लिखे गए हैं। हिंदी में पेश की गई इस याचिका में सांवेर जिले की किसी अहम जमीन पर कथित कब्जे की बात कही गई है। याचिका में कई अजीबो गरीब बातें जिक्र किया गया है।

ये भी पढ़ें: MP असिस्टेंट प्रोफेसर्स भर्ती: HC ने पूछा-2019 के OBC बैकलॉग पदों को 2024 की नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल क्यों किया

याचिका में कई कमियां

बताते हैं याचिका में हाइकोर्ट नियमों का पालन नहीं किया गया है। उसके साथ आवश्यक दस्तावेज आदि भी अटैच नहीं किए गए हैं। याचिका में भगवान के उक्त नामों को पक्षकार बनाने का कोई ठोस तर्क भी नहीं दिया गया है। फिलहाल यह याचिका 20530/2025 के रूप में रजिस्टर्ड हो गई है। संभावना है अगले महीने यह सुनवाई के लिए लिस्टेड होगी।

ये भी पढ़ें:  MP High Court: डॉक्टर पति की करंट से हत्या करने वाली प्रोफेसर पत्नी की उम्रकैद बरकरार, ग्वालियर से जुड़ा है मामला

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article