Story Behind Pink City: हम सभी जयपुर को गुलाबी नगरी कहते हैं. बता दें कि जयपुर इतनी खूबसूरत जगह है कि लोग यहां देश विदेश से घूमने आते हैं. कई लोग यह बात सोचते हैं कि जयपुर को आखिर पिंक सिटी क्यों कहा जाता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.
जयपुर का इतिहास
बता दें कि जयपुर की स्थापना के करीब 100 साल के बाद जयपुर का नाम पिंक सिटी रखा गया था. उससे पहले हम जयपुर को पिंक सिटी नहीं जयपुर ही कहते थे. आज से 100 साल से पहले जयपुर का रंग गुलाबी नहीं बल्कि पीला और सफेद हुआ करता था. बेहद कम लोग जानते हैं लेकिन महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस ऑफ वेल्स युवराज अल्बर्ट जयपुर आने वाले थे. उनकी स्वागत करने के लिए जयपुर के महाराजा सवाई रामसिंह ने हर तरीके की तैयारियां की थी. उसी दौरान उनके मन में यह ख्याल आया कि वह क्यों ना जयपुर को पूरे एक रंग में ही कलर करवा दे.
राजकुमार से निकला ये शब्द
प्रिंस अल्बर्ट की यात्रा के दौरान ये भी देखने को मिलता है कि, उस समय उनके भारत दौरे में हर कोई उनकी शाही मेहमानवाजी करना चाहता था. अलवर, बनारस, मैसूर और जोधपुर के कई शासकों ने उन्हें महंगे उपहार देकर एक बेहतरीन आतिथ्य दिखाने की कोशिश की थी. ऐसा माना जाता है कि जब राजकुमार ने जयपुर का दौरा किया, तो वहां के गुलाबी अवतार को देखकर वो हैरान रह गए, देखने के बाद उनके मुंह से ‘पिंक सिटी’ शब्द निकला और तब से इसका निकनेम ये पड़ गया.
जयपुर की कुछ ऐतिहासिक गुलाबी इमारतें
हवा महल
आमेर का किला
सिटी पैलेस
जयगढ़ किला
जय महल
नाहरगढ़ किला
चंद्र महल
रामबाग पैलेस
जंतर मंतर
यह भी पढ़ें
Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज
12th Fail Day 3 Collection: वीकेंड में विक्रांत की फिल्म को मिला रिस्टार्ट, तीसरे दिन की इतनी कमाई
Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी के रेट में लगातार इजाफा, जानें आज के रेट
Ranveer Singh Trolled: दीपिका के बाद अब रणवीर हुए ट्रोल, कॉफी विद करण में फिर सुनाई सेम कहानी
Story Behind Pink City, Jaipur pink city, जयपुर, पिंक सिटी, दिलचस्प, रोचक है वज़ह