Storm Asani : छत्तीसगढ़ में असानी ने बढ़ाई मुश्किलें कई जगहों में होगी भारी बारिश!

Storm Asani : छत्तीसगढ़ में असानी ने बढ़ाई मुश्किलें कई जगहों में होगी भारी बारिश!

RAIPUR: बीते दिनों से हर किसी के मुख से असानी -असानी सुनाई दे रहा है।असानी चक्रवाती तूफान से जुड़ी एक और अपडेट मौसम विभाग ने जारी की है।और बताया है कि चक्रवाती तूफान असानी के उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने और अगले 24 घंटें के भीतर एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है।वहीं अगर बात करें सीजी की तो  असानी का असर अब छत्तीसगढ़ के दक्षिणी इलाकों में दिखना  शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि बस्तर संभाग के कई जिलों में बादल छाए हैं और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। यह तूफान उत्तर पूर्वी दिशा की तरफ मुड़कर बंगाल की खाड़ी में ओडिशा तट की ओर बढ़ सकता है।

बिहार, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में हाई अलर्ट

विभाग ने कहा है कि मौसम विभाग ने अलर्ट के माध्यम से सूचित किया है कि असानी चक्रवात की उत्पत्ति बंगाल की खाड़ी से हो रही है। इससे पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश के प्रभावित होने की चेतावनी दी गई है। बिहार में भी इसका प्रभाव पड़ सकता है। इसके मद्देनजर ही विभाग ने कहा है कि असानी चक्रवात से उत्पन्न स्थिति के आलोक में बिहार के कई जिलों में तेज या हल्की हवा के साथ हल्की या मध्यम बारिश वज्रपात के साथ होने की संभावना है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password