न्यू जेल रोड स्थित दुकान से लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र के न्यू जेल रोड पर आये दिन चोरी की बड़ी वारदातें हो रही है। 1 हफ्ते में हुई 3 दुकानों में चोरी का मामले सामने आ चुके है। बीते मंगलवार की रात चोरों ने एक बार फिर दुकानों पर हाथ साफ किया है। चोरो ने विश्वकर्मा कार केयर लाखों का माल साफ कर दिया है। इस वारदात के बाद से पुलिस के गश्त पर सवाल उठ रहे है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। निशातपुरा थाना पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। वही पुलिस का कहना है मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जलद ही पकड़ लिया जाएगा।