मुंबई, 29 दिसंबर (भाषा) वैश्विक और घरेलू बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच शेयर बाजारों (Share Market Updates) में मंगलवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में लाभ दर्ज हुआ और सेंसेक्स तथा निफ्टी (Niftyअपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।
बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 259.33 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,613.08 अंक के अपने नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने अपना सर्वकालिक उच्चस्तर 47,714.55 अंक भी छुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी 59.40 अंक या 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने नए उच्चस्तर 13,932.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 13,967.60 अंक के रिकॉर्ड तक गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक (Indusnd Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एचडीएफसी (HDFC), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचसीएल टेक (HCL Tech), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एसबीआई (SBI) और आईटीसी (ITC) के शेयर लाभ में रहे।
वहीं दूसरी ओर नेस्ले (Nestlé), एनटीपीसी (NTPC), पावरग्रिड (PowerGrid), डॉ रेड्डीज लैब (Dr Reddy Labs), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), ओएनजीसी (ONGC) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के शेयरों में गिरावट आई।
अमेरिका द्वारा बहुप्रतीक्षित कोरोना वायरस (Coronavirus Packages) राहत पैकेज को मंजूरी के बाद सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच अन्य एशियाई बाजार (Asia Market) बढ़त के साथ बंद हुए।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 2,300 अरब डॉलर के व्यय विधेयक पर दस्तखत कर दिए हैं। इसमें 900 अरब डॉलर का कोरोना वायरस राहत पैकेज शामिल है।
इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51.40 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,588.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
भाषा अजय
अजय महाबीर
महाबीर