Advertisment

रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट घटने से सेंसेक्स और निफ्टी गिरे: सेंसेक्स 221 अंक गिरकर 77,837 पर, निफ्टी 23,526 पर

Stock Market BSE Sensex NSE Nifty 2025 Update: आरबीआई ने 7 फरवरी को बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, आरबीआई ने मौद्रिक पॉलिसी को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Stock Market Down

Stock Market Today: आरबीआई ने 7 फरवरी को बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, आरबीआई ने मौद्रिक पॉलिसी को लेकर रेपो रेट घटाने का फैसला किया है। नई ब्याज दरें 6.5 प्रतिशत से घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दी गई हैं। दरअसल, इकोनॉमिक मोमेंटम को वापस बनाने के लिए मौद्रिक नीति समिति ने 25 बेसिस पॉइंट रेट में कटौती की है। इससे रेपो दर 6.25 प्रतिशत पर आ गई है। बता दें, मई 2020 के बाद यह पहली कटौती है। ऐसे में सेंसेक्स और निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली है।

Advertisment

सेंसेक्स 0.3 प्रतिशत गिरकर 77,837 पर

सुबह 10:27 बजे, सेंसेक्स 221 अंक या 0.3 प्रतिशत गिरकर 77,837 पर और निफ्टी 77 अंक या 0.3 प्रतिशत गिरकर 23,526 पर था। लगभग 1,162 शेयर बढ़े, 1,983 शेयर गिरे और 129 शेयर में कोई बदलाव नहीं देखा गया।

दिसंबर में निफ्टी 50 में 4.4 प्रतिशत की गिरावट

दिसंबर में आखिरी नीति बैठक के बाद से निफ्टी 50 में 4.4 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो कॉर्पोरेट आय में गिरावट और ठंडी अर्थव्यवस्था के कारण प्रभावित हुई है। आरबीआई की दर में कटौती विश्लेषकों की उम्मीदों के मुताबिक है। भविष्यवाणी की गई थी कि केंद्रीय बैंक 2022 से दरों को स्थिर रखने के बाद अपना रुख बदल देगा।

इकोनॉमी डेवलपमेंट को लेकर चर्चा 

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा के मुताबिक बैठक में इकोनॉमी डेवलपमेंट को लेकर चर्चा की गई। गवर्नर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हमने बैठक में फैसला किया है कि रेपो रेट को घटाया जा रहा है। अब रेपो रेट 6.50 से घटाकर 6.25 किया जा रहा है। रेपो रेट में कटौती के बाद अब आपके लोन की ईएमआई कम हो जाएगी।

Advertisment

चुनौतियों से गुजर रही ग्लोबल इकोनॉमी- RBI गवर्नर

RBI के गवर्नर ने कहा कि ग्‍लोबल इकोनॉमी चुनौतियों से गुजर रही है। साथ ही वैश्विक स्‍तर पर महंगाई भी बढ़ रही है। फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से भी रेट में कटौती हो रही है। साथ ही जियो पॉलिटिकल टेंशन भी बढ़ रही है। जिस कारण दुनिया भर की इकोनॉमी पर असर पड़ रहा है। भारतीय रुपये अभी प्रेशर में है। रिजर्व बैंक के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं।

ये भी पढ़ें- RBI Repo Rate Cut: मिडिल क्लास को बड़ी राहत, आरबीआई ने 5 साल बाद रेपो रेट में की इतनी कटौती, घट जाएगी आपकी ईएमआई

BSE Sensex Share Market Nifty trade-bse Sensex Today business news Share Market News market news Stock Market Latest Update sensex live updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें