हाइलाइट्स
-
कल से बदलेगा शेयर मार्केट में सेटलमेंट का नियम
-
अभी तक शेयर मार्केट में 24 घंटे में होता था सेटलमेंट
-
कल से ट्रेडिंग डे के दिन ही सेटलमेंट हो जाएगा
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. कल से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का तरीका बदल जाएगा.
यह बदलाव शेयर बाजार के इतिहास में बड़ा बदलाव होगा. दरअसल सेबी ने T+0 Settlement Stocks के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है.
इसमें में बताया गया है कि 28 मार्च से T+0 सेटलमेंट सिस्टम के तहत ट्रेडिंग होगी.
क्या है T+0 सेटलमेंट
दरअसल अभी तक शेयर मार्केट में T+1 सेटलमेंट (T+0 Settlement Stocks) होता था. यानि ट्रेडिंग वाले दिन से अगले दिन सेटलमेंट होना.
अब यह नियम बदल रहा है. SEBI के निर्देशों के मुताबिक, स्टॉक एक्सचेंज 28 मार्च से सीमित सेक्योरिटीज के लिए उसी दिन टी+0 ट्रेड सेटिलमेंट शुरू करेगा.
हालांकि सभी शेयरों के लिए फिलहाल यह लागू नहीं होगा. पहले यह 25 शेयरों के लिए होगा.
अभी ये है नियम
अभी शेयर मार्केट में जो भी शेयर खरीदता बेचता है. उसके लिए डीमैट अकाउंट में 24 घंटे में राशि दिखाई देती है.
शेयर खरीदने के बाद वो 24 घंटे में अकाउंट में आता है. वहीं, बेचने के बाद 24 घंटे में ही अकाउंट से बाहर होता है. इसको T+1 सेटलमेंट सिस्टम कहा जाता है. अब यह बदलने जा रहा है.
इसके पहले क्या था नियम?
2002 से पहले शेयर मार्केट में T+5 सेटलमेंट (T+0 Settlement Stocks ) का नियम था. यानि पांच दिन में राशि सेटल होती थी. SEBI ने 2002 में T+3 सेटलमेंट लागू किया.
इसमें सेटलमेंट में ट्रेडिंग डे के 3 दिन में सेटल होता था. वहीं साल 2003 में T+2 सेटलमेंट लागू हुआ. 2021 तक इसी नियम से ट्रेडिंग होती आई.
इसके बाद जनवरी 2023 में T+1 सिस्टम (T+0 Settlement Stocks ) लागू हो गया. अब T+0 कल से लागू होगा.
नया नियम इतने समय के लिए होगा
BSE ने नोटिफिकेशन में बताया कि शेयर मार्केट में सुबह 9:15 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक के 25 शेयरों पर पर यह नियम लागू होगा.
इसे बाद में अन्य शेयरों पर लागू किया जा सकता है. अगर बीटा वर्जन यानि पायलट प्रोजेक्ट सफल हो जाता है तो इसे पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: UKMSSB Recruitment 2024: नर्सिंग क्षेत्र में Sarkari Naukri का सुनहरा मौका, 1 अप्रैल है आवेदन की अंतिम तिथि
इन शेयरों पर लागू होगा नियम
शुरुआत में ये सिर्फ 25 शेयरों पर लागू होगा. बजाज ऑटो, जेएसडब्ल्यू स्टील, एलटीआईमाइंडट्री, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एमआरएफ, वेदांता, अंबुजा सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा
अशोक लीलैंड, बीपीसीएल, बिरला सॉफ्ट, सिप्ला, कोफोर्ज, डिवीज लैबोरेटरीज, इंडियन होटल्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का नाम दिया गया है. इसके अलावा नेस्ले इंडिया
एनएमडीसी, ओएनजीसी, पेट्रोनेट एलएनजी, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, टाटा कम्युनिकेशंस, ट्रेंट, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी T+0 सेटलमेंट के बीटा एडिशन का हिस्सा होंगे.