Exit Poll ने Stock Market में भर दिया जोश: शेयर मार्केट में हुआ बड़ा उलटफेर! बाजार खुलते ही सेंसेक्स में आई तेजी

Stock Market Update: मार्केट खुलने के बाद ही आज सेंसेक्स 2,000 पॉइंट तो निफ्टी 800 पॉइंट ऊपर चला गया। वहीं, अभी सेंसेक्स 76,050 पर बना हुआ है। जबकि निफ्टी इस समय 23,154 पर है।

Exit Poll ने Stock Market में भर दिया जोश: शेयर मार्केट में हुआ बड़ा उलटफेर! बाजार खुलते ही सेंसेक्स में आई तेजी

Stock Market BSE Sensex NSE Nifty Update: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने में अभी थोड़ा समय शेष है लेकिन उससे पहले शेयर मार्केट में अचानक भारी उछाल आ गया है। मार्केट खुलने के बाद ही आज सेंसेक्स 2,000 पॉइंट तो निफ्टी 800 पॉइंट ऊपर चला गया।

वहीं, अभी सेंसेक्स 76,050 पर बना हुआ है। जबकि निफ्टी इस समय 23,154 पर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि ये इस साल शेयर मार्केट में आई सबसे अधिक तेजी है। इससे पहले 29 जनवरी को सेंसेक्स में 972 (1.76%) अंक की बढ़त देखी गई थी। वहीं, अडाणी पोर्ट्स के शेयर्स भी काफी तेजी से भाग रहे हैं।

https://twitter.com/krunalparab_/status/1797473494437130534

एग्जिट पोल से शेयर बाजार गरम

शेयर बाजार में अचानक आई इस जबरदस्त तेजी को एग्जिट पोल के साथ जोड़ा जा रहा है। कई एग्जिट पोल्स में कहा जा  रहा है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन जिसमें कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए को भारी बहुमत मिलेगा तो वहीं कुछ पोल में भाजपा को 400 सीट आने का अनुमान भी है। अगर ऐसा होता है तो इससे पीएम मोदी का 400 पार का टारगेट भी पूरा हो जाएगा। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती 4 जून 2024 को होगी।

ये IPO भी होगा आज ओपन

माना जा रहा है कि एग्जिट पोल के आने के बाद स्टोक्स मार्केट में यह उछाल आया है। वहीं जानकारी के मुताबिक, क्रोनॉक्स लैब साइंसेज लिमिटेड का IPO भी आज से खुल रहा है। अगर आप भी किसी आईपीओ में इन्वेस्ट करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए ये बेस्ट चांस है। बता दे कि इन्वेस्टर्स इस IPO के लिए 5 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। रिटेल निवेशक को इस आईपीओ के लिए कम से कम एक लॉट यानी 110 शेयर के लिए आवेदन करना होगा।

पीएम मोदी के लौटते ही स्टॉक में आएगा जबरदस्त उछाल

एग्जिट पोल के मुताबिक, सत्ता में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कमान संभालते ही कुछ कंपनियों को सरकार द्वारा लागू की गई नीतियों का सीधा लाभ हुआ है।

वहीं, अब एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में वापस आती है तो स्टॉक्स का रॉकेट ऊपर जाना तय है। आपको बता दें कि इससे गृह मंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान शेयर मार्केट में उछाल आने की बात कही थी। अगर ऐसा होता है को कुछ कंपनियों के स्टॉक की कीमतों में भारी उछाल आ सकता है।

ये भी पढ़ें- खत्म नहीं हुई वोटिंग: इस राज्य के दो बूथों पर मतदान जारी, आखिर चुनाव आयोग ने क्यों लिया रीपोलिंग कराने का फैसला?

ये भी पढ़ें- Salman Khan: सलमान के लिए क्या देखी है ऐसी दीवानगी, एक फीमेल क्रेजी फैन ने सलमान से शादी करने के लिए जमकर किया हंगामा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article