Advertisment

शेयर बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग: सेंसेक्स 335 अंक की बढ़त के साथ 79 हजार 724 पर बंद, निफ्टी भी करीब 100 अंक चढ़ा

Stock Market Muhurat Trading: दिवाली पर शेयर मार्केट में एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग हुई। निवेशकों को करोड़ों का फायदा हुआ।

author-image
Rahul Garhwal
Stock Market Muhurat Trading Sensex Nifty hindi news

Stock Market Muhurat Trading: दिवाली पर शेयर मार्केट में एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग हुई। सेंसेक्स 335 अंक की बढ़त के साथ 79 हजार 724 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 99 अंक की बढ़त के साथ 24 हजार 304 पर बंद हुआ।

Advertisment

शाम 6 से 7 मुहूर्त ट्रेडिंग

भारतीय शेयर मार्केट की परंपरा है कि दीवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग होती है। 1 नवंबर को बाजार शाम 6 बजे से 7 बजे के तक खुला था।

IT को छोड़कर NSE के सभी सेक्टर्स में तेजी

निफ्टी IT को छोड़कर NSE के सभी सेक्टर्स में तेजी आई। IT सेक्टर में 0.2% की हल्की गिरावट देखी गई। वहीं निफ्टी ऑटो में 1.29%, ऑयल और गैस में 0.99%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.90% और निफ्टी रियल्टी, मेटल और फार्मा में भी बढ़त रही।

निवेशकों ने खूब कमाए पैसे

मुहूर्त ट्रेडिंग में निवेशकों ने खूब पैसे कमाए। BSE मार्केट कैप 444 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 448 लाख करोड़ रुपए हो गया, जिससे निवेशकों की कमाई 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हुई।

Advertisment

31 अक्टूबर को 553 अंक गिरा था शेयर मार्केट

share market

देश के कई शहरों में 31 अक्तूबर को दीवाली मनाई गई थी। 31 अक्तूबर को बाजार की छुट्‌टी नहीं थी, इसलिए कारोबार हुआ था। सेंसेक्स 553 अंक गिरकर 79 हजार 389 पर बंद हुआ था।

शेयर मार्केट में 1 नवंबर को दिवाली की छुट्टी

निफ्टी में 135 अंक की गिरावट आई और ये 24 हजार 205 के स्तर पर बंद हुआ। 1 नवंबर को शेयर बाजार में दिवाली की छुट्टी थी, शेयर मार्केट हर बार की तरह मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए 1 घंटे के लिए खुला था।

ये खबर भी पढ़ें: आम आदमी के जेब पर पड़ेगा असर: जानें IRCTC की नई ट्रेन टिकट बुकिंग पॉलिसी, LPG गैस सिलेंडर की कीमतें

Advertisment

आम दिनों में शेयर मार्केट की टाइमिंग

बाजार आम दिनों में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुलता है। सुबह 9:00 से 9:15 तक प्री मार्केट सेशन होता है, इसके बाद दोपहर 3:30 तक सामान्य सेशन चलता है।

ये खबर भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव: शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद ने शिंदे गुट की महिला नेता पर की अभद्र टिप्पणी, शाइना ने किया पलटवार

sensex निफ्टी Nifty सेंसेक्स Stock Market शेयर बाजार Stock Market Muhurat Trading Stock Market Muhurat Trading Hindi News Sensex increased Nifty increased शेयर बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग सेंसेक्स बढ़ा निफ्टी बढ़ा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें