Stock Market Holiday Today : आज अंबेडकर जयंती पर बाजार बंद ! जाने कब होगा अगला शेयर अवकाश

आज इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग गतिविधि नहीं होगी। यह शेयर मार्केट में अंतिम छुट्टी होगी।

Stock Market Holiday Today : आज अंबेडकर जयंती पर बाजार बंद ! जाने कब होगा अगला शेयर अवकाश

नई दिल्ली Stock Market Holiday Today । देशभर में जहां पर आज 14 अप्रैल को 2023 को डॉ. भीम राव अंबेडकर जयंती का पर्व मनाया जा रहा है वहीं पर इस मौके पर कई कार्यालयों और स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। इधर जयंती का असर शेयर मार्केट पर भी रहा है जहां पर आज इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग गतिविधि नहीं होगी। यह शेयर मार्केट में अंतिम छुट्टी होगी।

जानें कब से कब तक के लिए बाजार बंद

आपको बताते चलें कि, यहां पर आज के दिन शेयर मार्केट की छुट्टी के अमुसार- कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट्स (ईजीआर) सेगमेंट में ट्रेडिंग सुबह के सत्र के दौरान यानी सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निलंबित रहेगी। वहीं पर इसके अलावा एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स पर ट्रेडिंग शाम के सत्र के दौरान खुली रहेगी। कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट्स (ईजीआर) सेगमेंट में ट्रेडिंग सुबह 9:00 बजे के बजाय शाम 5:00 बजे शुरू होगी। बता दें कि, इससे पहले शेयर मार्केट में महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के लिए 4 अप्रैल 2023 और 7 अप्रैल 2023 को छुट्टियां घोषित थी।

जानिए कब होगा अगला अवकाश अब

आपको बताते चलें कि, आज की छुट्टी के बाद अब शेयर मार्केट में अवकाश 1 मई 2023 को महाराष्ट्र दिवस समारोह के मौके पर होगा, यहां पर शेयर बाजार की छुट्टियों की सूची 2023 के अनुसार, 2023 में 19 शेयर बाजार की छुट्टियां होंगी। अंबेडकर जयंती इस साल पड़ने वाला सातवां शेयर बाजार अवकाश है। इस हिसाब से देखें तो इस वर्ष 12 और शेयर बाजार की छुट्टियां होंगी। भीमराव अंबेडकर जयंती के बाद शेयर बाजार की छुट्टी 1 मई 2023 को पड़ रही है और उसके बाद 5 मई 2023 को बुद्ध पूर्णिमा है।

कैसा रहा शेयर मार्केट

आपको बताते चलें कि, एनएसई निफ्टी 15 अंक बढ़कर 17,828 पर बंद हुआ और सात सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स ने गुरुवार को 38 अंक जोड़े और 60,431 के स्तर पर समाप्त हुआ। निफ्टी बैंक इंडेक्स 574 अंक बढ़कर 42,132 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article