Indian Stock Market कल यानि बुधवार 1 मई को मार्केट बंद रहेगा. मई महीने की शुरूआत बाजार के क्लोज दिन के साथ हो रही है. बुधवार 1 मई को पूरी तरह बाजार क्लोज रहेगा. वहीं मई के महीने में शनिवार-रविवार के अलावा 20 मई को भी शेयर बाजार (Stock Market) बंद रहेंगे. यानि 1 मई और 20 मई को मार्केट पूरी तरह क्लोज रहेंगे.
कल इसलिए बंद रहेगा Stock Market
1 मई को महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day) है. जिसके चलते शेयर बाजार बंद (Stock Market Holiday) रहेगा. कल पूरे दिन कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों कल बंद रहेंगे. बता दें महाराष्ट्र राज्य की स्थापना 1 मई, 1960 को हुई थी. NSE और BSE के ऑफिस महाराष्ट्र में ही हैं. जिसके चलते कल बाजार बंद रहेंगे.
इक्विटी, डेरिवेटिव और SLB सेगमेंट भी बंद
1 मई को दोनों एक्सचेंज यानी NSE और BSE की वेबसाइट पर भी मार्केट हॉलिडे के बारे में पहले ही जानकारी दे दी गई है. एक्सचेंजों की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, मई में इन दो दिन शेयर बाजार में इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और SLB सेगमेंट में सभी तरह की ट्रेडिंग गतिविधियां बंद होंगी. यानि ट्रेडर्स न ही शेयर खरीद पाएंगे न ही बेच पाएंगे.
मई महीने में कब-कब बंद रहेगा बाजार
शनिवार और रविवार के अलावा मई महीने में 20 मई को और 1 मई को शेयर बाजार बंद रहेगा. 20 मई को मुंबई की लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है. इसी के चलते शेयर बाजार में बंद रहेगा.
यह भी पढ़ें: Supreme Court Patanjali: पतंजलि पर आज आएगा ‘सुप्रीम’ फैसला! क्या कोर्ट देगा बाबा रामदेव को राहत?
कमोडिटी मार्केट पर भी नहीं होगी ट्रेडिंग
बुधवार (1 मई) को कमोडिटी और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट (MCX) के सेगमेंट में भी सुबह ट्रेडिंग नहीं हो पाएगी. लेकिन MCX पर शाम का सेशन खुला रहेगा. यहां शाम के पांच बजे से सुबह के 9 बजे तक ट्रेडिंग शुरू रहेगी.