Stock Market Down: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Result 2024) के नतीजे बाजार को राश नहीं आए.शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखी गई. शुरूआत में बढ़त के साथ खुलने के बाद एकदम से बाजार लुढ़क गया. सेंसेक्स 4389 अंक गिरकर 72,079 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 1,379 अंक या 5.93% की गिरावट रही, ये 21,884 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स (Sensex) के 30 शेयरों में से 28 में गिरावट और 2 शेयरों में तेजी है। पावर ग्रिड, SBI, LT के शेयर करीब 5% नीचे है। सनफार्मा और नेस्ले के शेयर में मामूली तेजी है।
सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियों (ALL Companies) के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। एनटीपीसी (NTPC) और एसबीआई (SBI) का शेयर सबसे लुढ़क गया। सोमवार को इन दोनों शेयर में जोरदार वृद्धि थी।
सोमवार को बाजार में आई थी शानदार तेजी
सोमवार को बेंचमार्क 3 प्रतिशत से ज्यादा उछल कर रिकॉर्ड ऊंचाई (Share Record High) पर पहुंच गए थे। एग्जिट पोल में लोकसभा चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) गठबंधन की भारी जीत की भविष्यवाणी के बाद सोमवार को बाजार में तेजी से उछाल आया था।
PSU बैंक इंडेक्स 7% से ज्यादा टूटे
NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट आने के बाद. निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 7% से ज्यादा टूटे. वहीं मेटल में 5% और फाइनेंशियल सर्विसेस में 4% से ज्यादा की गिरावट आई है. रियल्टी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी 3% से ज्यादा नीचे है.
एग्जिट पोल (Exit Poll) के अनुमान में एनडीए को मिल रही प्रचंड बहुमत के चलते बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ़्टी ने लगभग 40 महीनों में अपना बेस्ट ट्रेडिंग सेशन दर्ज किया था.