हाइलाइट्स
-
इंदौर के RR केट के पास हैंड ग्रेनेड मिलने से इलाके में फैली सनसनी।
-
ग्रेनेड की सेफ्टी पिन भी निकली हुई मिली।
-
बम को निष्क्रिय करने के लिए सेना से मांगी मदद।
Indore Hand Grenade: इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। शनिवार की रात को शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया। हैंड ग्रेनेड राजा रामन्ना प्रौद्योगिकी केंद्र से करीब 300 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला। ग्रेनेड की सेफ्टी पिन भी निकली हुई मिली। रहवासियों को जब ग्रेनेड दिखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिसकर्मियों ने सूचना मिलते ही बम को कवर किया और पूरा रास्ता तत्काल सील करवाया।
संबंधित खबर:Board Exam Tips: बोर्ड एग्जाम इन टिप्स के साथ करें तैयारी, परीक्षा में आएंगे अच्छे नंबर
बम निरोधक दस्ते BDS के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है, कि बम सैन्य ट्रेनिंग सेंटर का है। यह यहां कैसे पहुंचा पुलिस इसकी जांच कर कर रही है। बम असली है, या नकली इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बम के यहां पहुंचने के पीछे का राज अभी पता नहीं चल पाया है, क्या किसी साजिश को अंजाम देने के लिए यह किया गया। इन सभी सवालों के जवाब तो जांच के बाद ही पता चलेंगे। फिलहान सावधानी के तौर पर आसपास के इलाके में सर्चिंग करवाई जा रही है। साथ ही यहां आने वाले युवकों और कबाड़ियों की भी जानकारी खंगाली जा रही है। फिलहाल हैंड ग्रनेड को निष्क्रिय करने के लिए सेना से मदद मांगी गई है।