Steel Man Of India: विस्पी खराडी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड! 261 किलो के हरक्यूलिस पिलर्स थामकर रचा इतिहास

"स्टील मैन ऑफ इंडिया" के नाम से मशहूर विस्पी खराडी ने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है। उन्होंने 261 किलो वज़न वाले हरक्यूलिस पिलर्स को थामकर यह अनोखा रिकॉर्ड बनाया। इस रिकॉर्ड के तहत उन्हें इन पिलर्स को कम से कम एक मिनट तक पकड़ कर रखना था, लेकिन उन्होंने लक्ष्य से आगे बढ़ते हुए इन्हें 67 सेकंड तक थामे रखा। यह विश्व रिकॉर्ड उन्होंने पंजाब के अटारी बॉर्डर पर बनाया, जो देश के लिए गर्व का क्षण बन गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article