Bansal News : आम बुलेट से काफी खतरनाक होती है स्टील बुलेट जब कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने हमला किया था तब इसी बुलेट का इस्तेमाल किया था। यह बुलेट ,बुलेट प्रूफ जैकेट को भी भेद देती है। अभी हालहि में फिर एक बार आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच में जो मुठभेड़ हुई उसमे भी स्टील बुलेट (Steel Bullet) का इस्तेमाल किया है। स्टील बुलेट (Steel Bullet) आम बुलेट से बेहद खतरनाक होती है।
क्यों खतरनाक है स्टील बुलेट ?
एक सामान्य AK-47 राइफल या फिर किसी अन्य राइफल में जो गोली उपयोग की जाती है उसके आगे का भाग ताम्बे का बना होता है लेकिन ये बुलेट बुलेट प्रफू स्टील या कांच के कवच और बुलेट प्रूफ जैकेट को पार नहीं कर पाती है। वहीं अगर बात करें स्टील बुलेट की तो यह बुलेट छह से सात इंच मोटी स्टील की चादर या बुलेट प्रूफ जैकेट को भी आसानी से भेद देती है।
आतंकियों को कहां से मिलती है स्टील बुलेट?
अब यह बात किसी से छुपी नहीं है कि कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा पाकिस्तान द्वारा दिया जाता है।आतंकवादियों को जो हाई टेक हथियार मुहैया कराया जाता है वो पाकिस्तान से ही आते है। पहले पाकिस्तान को यह बुलेट्स चीन द्वारा दी जाती थीं लेकिन पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान यह बुलेट्स खुद ही बना रहा है। पाकिस्तान में तैयार स्टील बुलेट का इस्तेमाल आतंकी गतिविधि को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।
भारत क्या कर रहा है?
भारतीय सेना को लगातार ही भारतीय सरकार अत्याधुनिक तकनीक से बने हथियार और सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराती ही रहती है। भारतीय सेना स्टील बुलेट को रोकने वाली जैकेट्स की खरीद पहले करती रही है क्योंकि की जिस तरह जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतविधियों में वृद्धि हुई है उससे निपटने के लिए भारतीय सेना और भी ज्यादा तकनीक वाले हथियार लगातार खरीद रही है।