पब्लिक की खबर में सबसे पहले बात फास्ट फूड की.. बच्चों से लेकर बड़ों तक ये हमारा फेवरेट फूड बन चुका है. पर अगर आपको ये पता चले कि आपके बर्गर में खराब तेल इस्तेमाल हो रहा है या फिर मोमोज का मैदा और सूजी में गंदगी है. या फिर आप पिज्जा खाने जाएं. और ये पता चले की वेज और नॉनवेज एक साथ रखा हुआ है. तो आप क्या कहेंगे. KFC, PIZZA HUT और MOMOS ADDA पर छापा मारा गया. मल्टीनेशनल फूड कंपनी KFC में खाद्य पदार्थों को फ्राय करने के लिये इस्तेमान किये जाने वाले तेल की क्वालिटी ठीक नहीं थी. ड्रग्स विभाग ने KFC, PIZZA HUT और MOMOS ADDA को नोटिस जारी करते हुए दुकान बंद करने के निर्देश दिये हैं..
Weekly Horoscope 2024: धनु को मिलेगा धन, मकर को मिलेगा भाग्य का साथ, कुंभ-मीन के लिए क्या कह रही ग्रहों की चाल
Weekly Horoscope 23-29 Dec 2024: दिसंबर का आखिरी सप्ताह कई बदलाव लेकर आएगा. शुक्र की बदली चाल (Shukra Gochar) ,...