MP News: उज्जैन में सुलझा मूर्ति विवाद, सरदार पटेल और डॉ अंबेडकर दोनों की लगेंगी मूर्तियां

MP News:  उज्जैन में सुलझा मूर्ति विवाद बीते दिनों जिले की माकड़ोन तहसील में दो पक्षों में सरदार पटेल की मूर्ति को लेकर विवाद हो गया था।

MP News: उज्जैन में सुलझा मूर्ति विवाद, सरदार पटेल और डॉ अंबेडकर दोनों की लगेंगी मूर्तियां

   हाईलाइट 

  • उज्जैन मूर्ति में हुई समन्वय बैठक
  • दोनों पक्षों में बनी सहमति
  • सरदार पटेल और डॉ अंबेडकर की लगेंगी मूर्तियां

उज्जैन। MP News:  बीते दिनों जिले की माकड़ोन तहसील में दो पक्षों में सरदार पटेल की मूर्ति को लेकर विवाद हो गया था। इस विवाद में लोगों ने ट्रैक्टर से सरदार पटेल की मूर्ति को तोड़ दिया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

रविवार को उज्जैन में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने दोनों पक्षों के लोगों के साथ बैठक की। इसमें दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों ने घटना पर दुःख व्यक्त किया। इसके साथ ही दोनों पक्षों ने माकड़ोन में शांति और आपसी सामंजस्य बनाए रखने का भरोसा दिलाया।

संबंधित खबर: MP News: उज्जैन मूर्ति विवाद को लेकर अब तक 19 आरोपी गिरफ्तार, दो समुदायों के बीच हुई थी झड़प

बैठक में फैसला किया गया कि माकड़ोन में सरदार पटेल और डॉ.अंबेडकर दोनों की मूर्तियां लगाईं जाएंगी। सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति फिर से उसी स्थान पर स्थापित की जाएगी, इसके अतिरिक्त माकड़ोन के बस स्टैंड पर डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी।

इस  दौरान उज्जैन एसपी ने कहा घटना में शामिल उपद्रवियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही माकड़ोन में पुलिस निरंतर पेट्रोलिंग भी कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article