बलौदाबाजार हिंसा पर छत्तीसगढ़ में सियासी बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है. आक्रोशित कांग्रेस लगातार गिरफ्तारी की विरोध कर रही है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रही है. राजधानी रायपुर में भी कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इस कार्रवाई को राजनीतिक षड्यंत्र बताया है.