Haryana Election 2024: रेसलिंग कोर्ट के बाद अब विनेश फोगाट की बजरंग पुनिया के साथ राजनीति में एंट्री, थामा कांग्रेस का हाथ

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज कांग्रेस शुक्रवार 06 सितंबर को कांग्रेस का हाथ थाम सकते

Haryana Assembly Election 2024

Haryana Assembly Election 2024

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज कांग्रेस शुक्रवार 06 सितंबर को कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। आपको बता दें कि इसको लेकर नई दिल्ली में स्थित कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में बड़ी हस्तियां पार्टी में शामिल हुई। इसमें पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल हुए। सूत्रों की मानें तो विनेश फोगाट विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।

उनकी जींद के जुलाना या दादरी से टिकट तय है। पार्टी के सूत्रों की मानें तो विनेश 11 सितंबर को नामांकन दाखिल कर सकती हैं। इसी के साथ बजरंग पूनिया को उनके प्रचार का जिम्मा दिया जा सकता है।

आपको बता दें कि बड़ी खबर ये है कि बजरंग पुनिया चुनाव नहीं लड़ेंगे। बजरंग झज्जर की बादली सीट से टिकट की मांग कर रहे थे। कांग्रेस ने यहां से मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स का टिकट काटने से मना कर दिया है।

publive-image

बजरंग पूनिया ने दिया इस्तीफा

बजरंग पूनिया ने रेलवे विभाग में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि कुछ देर बाद विनेश और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। विनेश फोगाट कांग्रेस राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने पहुंची थीं। कांग्रेस में शामिल होने से पहले ही विनेश फोगाट ने भी रेलवे की नौकरी छोड़ दी थी।

publive-image

जुलाना सीट से मिल सकता है टिकट

कांग्रेस संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल सदस्यता में होने वाले इस कार्यक्रम में विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया आज दोपहर 1:30 बजे शामिल होंगे। विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। राहुल गांधी ने उनकी जींद के जुलाना से टिकट पक्की कर दी है।

ऐसा माना जा रहा है कि वह कांग्रेस पार्टी जॉइन करते ही इसका ऐलान कर सकती हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो विनेश 11 सितंबर को कांग्रेस के टिकट पर जुलाना विधानसभा सीट से नामांकन करेंगी जबकि पहलवान बजरंग पूनिया को उनके प्रचार का जिम्मा मिला है।

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ में दो दिन बंद रहेगी नॉनवेज की दुकानें, नियम तोड़ा तो कानूनी कार्रवाई होगी

राहुल गांधी से मिले थे पहलवान

विनेश फोगाट ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनके निवास पर मुलाकात की थी। उनके साथ बजरंग पूनिया भी मूजौद रहे थे। राहुल गांधी ने विनेश फोगाट और पुनिया के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

इससे पहलवानों के राजनीति में प्रवेश की अटकले तेज हो गई थीं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि मूल रूप से चरखी दादरी की रहने वाली विनेश फोगाट अपने गृह नगर से चुनाव लड़ने पर विचार कर सकती हैं। हालांकि, उनके पारिवारिक संबंधों और प्रभाव को देखते हुए जींद जिले का जुलाना निर्वाचन क्षेत्र भी अधिक संभावित विकल्प हो सकता है।

कांग्रेस कैंडिडेट लिस्ट नहीं हुई जारी

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने बीते मंगलवार तक कुल 90 में से 66 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी है, नामांकन शुरू होने के एक दिन बाद तक अभी भी लास्‍ट लिस्ट जारी नहीं हुई है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर बातचीत में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें- Nursery Student News: टिफिन में नॉनवेज लेकर स्कूल आया नर्सरी का छात्र! प्रिंसिपल ने लिया बड़ा एक्‍शन, वायरल हो रहा वीडियो

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article