रायपुर: 13 दिसंबर को होगा साय सरकार का एक साल पूरा बंसल न्यूज पर बोले केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ‘कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को जनता ने उखाड़ फेंका’ ‘डबल इंजन की सरकार को लोग पसंद करते हैं’ भगवान राम को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना ‘राम के अस्तित्व को नकारने वाले अब राम-राम कहने लगे’ ‘अब ये हनुमान चालीसा का पाठ भी करने लगे हैं’ ‘राम के धरती पर राम का निर्माण नहीं होगा तो कहां होगा’ ‘कांग्रेस नहीं चाहती की राम के आदर्शों पर देश आगे बढ़े