PCC चीफ Jitu Patwari का बयान, गेहूं का भाव ₹2700 करे सरकार, CM Mohan ने दिया ये जवाब.!
मध्यप्रदेश में गेहूं के भाव और किसानों पर सियासत तेज हो गई है… प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एमपी सरकार को चेतावनी दी है.. उन्होंने कहा कि- अगर गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रूपए न किया तो, कांग्रेस किसी भी सेंटर पर तुलाई नहीं होने देगी.. सरकार ने गेहूं पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को 2600 रु तक बढ़ाया है. उन्होंने ये वाद किया था कि, अगले साल हम भाव को 2700 रूपए तक लेकर जाएंगे… 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सरकार ने 2700 रूपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदने का वादा किया था… इसे लेकर ही कांग्रेस लागातार सरकार पर निशाना साध रही है…