इटारसी में रेत के अवैध उत्खनन का मुद्दा गरमाता जा रहा है. होशंगाबाद विधायक सीताशरण शर्मा का आरोप है कि रेत माफिया और थानेदार की मिलीभगत से रेत का अवैध कारोबार धडल्ले से चल रहा है.पहले भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ ता जिसमें रेत माफिया और थाना प्रभारी के बीच बातचीत हो रही थी. विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा की रेत माफिया थाने के अलावा तहसीलदार को भी पैसे देने की बात करते हैं.विधायक ने मामले को गंभीर बताते हुए आगामी विधानसभा में मुद्दा उठाने की बात कही है.