मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब पीएम नरेंद्र मोदी की राह पर है। शिवराज ने फैसला किया है की संस्थाओं ने उन्हें जो स्मृति चिन्ह भेंट किए है उनकी नीलामी की जाएगी और इनसे जो धनराशि इकट्ठी होगी उसका इस्तेमाल गरीबों के इलाज और कल्याण में खर्च किया जाएगा। शिवराज ने इस स्मृति चिन्हों की नीलामी को लेकर एक ट्वीट किया और ट्वीट में ये भी लिखा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। पीएम मोदी उन्हें मिलने वाले उपहारों और स्मृति चिन्हों को नीलाम करते है। हाल ही में 29 से 31 जनवरी तक 1800 स्मृति चिन्हों की नीलामी की गई और इससे मिलने वाली राशि का इस्तेमाल नमामि गंगे प्रोजेक्ट में किया जाएगा।