प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा हुए फ्री हैंड, बोले संगठन में आगे और नए नाम देंगे दिखाई

भोपाल। बीजेपी में संगठन विस्तार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को फ्री हैंड कर दिया गया है। बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से वीडी शर्मा की चर्चा हुई। बीएल संतोष से चर्चा के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया है। संगठन में बदलाव के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यह काम निरंतर चलते रहते हैं। अभी हमने 5 संगठन महामंत्री बनाए हैं। संगठन में आगे और नए नाम दिखाई देंगे। वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी प्रदेश संगठन में युवाओं को भरपूर मौका मिलेगा और कार्यसमिति की अभी घोषणा नहीं होगी।