हाइलाइट्स
-
सरकार ने ईरान के राष्ट्रपति रईसी के निधन पर राजकीय शोक घोषित
-
छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक को लेकर आदेश जारी
-
ईरानी राष्ट्रपति रईसी की हेलिकॉप्टर हादसे में हुई मौत
State Mourning in India: भारत सरकार ने ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति डॉ. सैय्यद इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन के सम्मान में 21 मई को एक दिवस का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
छत्तीसगढ़ में भी एक दिन के राजकीय शोक (State Mourning in India) को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।
Ebrahim Raisi's Death: छत्तीसगढ़ में एक दिन का राजकीय शोक घोषित, आदेश जारी#statemourning #EbrahimRaisiDied #EbrahimRaisi #Iran #BreakingNews #Chhattisgarh #Chhattisgarhnews #cgbreakingnews #bansalnewsmpcg@vishnudsai @BJP4CGState pic.twitter.com/CkxwiP4YQo
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 20, 2024
राजकीय शोक के दौरान आधे झुके रहेंगे राष्ट्रीय ध्वज
21 मई मंगलवार को ये लागू होगा। राजकीय शोक (State Mourning in India) के दौरान राज्य स्थित सभी शासकीय भवनों,
जहां पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं, वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे
तथा शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: हमें अब RSS की जरूरत नहीं: BJP अपने दम पर आगे बढ़ने में सक्षम, जेपी नड्डा के बयान ने बढ़ाया पारा
ईरानी राष्ट्रपति रईसी की मौत
19 मई 2024 यानी रविवार का दिन। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी बेल-212 हेलिकॉप्टर में सवार होकर तबरेज शहर की ओर आ रहे थे।
उनके साथ विदेश मंत्री समेत 9 लोग थे। मौसम खराब था। शाम करीब 7 बजे वरजेघन की पहाड़ियों के पास अचानक उनका हेलिकॉप्टर लापता हो गया।
जबकि रईसी के काफिले में शामिल अन्य दो हेलिकॉप्टर सही सलामत मंजिल तक पहुंच गए।
तमाम खोजबीन के बीच सोमवार सुबह हेलिकॉप्टर का मलबा नजर आया। कोई जीवित नहीं बचा था। हेलिकॉप्टर क्रैश होने की वजह अब तक साफ नहीं है।