Bhind Crime News: राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया के भतीजे की बेरहमी से हत्या, सड़क पर खून से लथपथ मिला शव

Bhind Crime News: राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया के भतीजे की बेरहमी से हत्या, सड़क पर खून से लथपथ मिला शव State-Minister-OPS-Bhadauria's-nephew-brutally-murdered-blood-soaked-body-found-on-the-road

Bhind Crime News: राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया के भतीजे की बेरहमी से हत्या, सड़क पर खून से लथपथ मिला शव

भिंड। प्रदेश के भिंड जिले में आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस क्षेत्र में आए दिन अपराध की खबरें सामने आती रहती है। रविवार को यहां एक हत्या का मामला सामने आया है। रविवार देर मप्र के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के भतीजे की बेरहमी से हत्या की गई है। ओपीएस भदौरिया के भतीजे मिथुन भदौरिया का शव सोमवार सुबह सड़क पर खून से लथपथ हालात में पाया गया। हत्या की अस खबर के बाद आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बता दें कि भदौरिया का भतीजा मिथुन भिंड जिले के अकलोनी गांव का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि मृतक का शव अछाई के गांव के बाहर सड़क पर मिला है। मृतक के शव पर चोटों के निशान पाए गए हैं। चोट के निशान देखकर लग रहा है कि मिथुन की बेरहमी से हत्या की गई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

publive-image

भदौरिया के बंगले पर भी हुई थी फायरिंग
बता दें कि ओपीएस भदौरिया के बंगले के बाहर बीती 6 फरवरी को अज्ञात आरोपियों ने फायरिंग की थी। यहां कार से आए आरोपियों ने बंगले के बाहर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए थे। वहीं बंगले के बाहर टहल रहा एक शख्स बाल-बाल बच गया था। किसी को भी गोली नहीं लगी थी। फायरिंग के बाद वहां हड़कंप मच गया था। मेहगांव एसडीओपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया था कि सोबरन सिंह नाम के युवक ने मामले की शिकायत की है। सोबरन सिंह भदौरिया ने बताया कि वह शनिवार देर रात सर्किट हाउस के बाहर टहल रहा था। इसी दौरान वहां एसयूवी कार में सवार होकर भूरा यादव निवासी गौरम और बंटी निवासी रौंन ने आकर माउजर बंदूक से फायरिंग कर दी। जिसमें सोबरन बाल-बाल बच गया था। बता दें कि भिंड क्षेत्र में अपराध के मामले सामने आते रहते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article