RAIPUR: छत्तीसगढ़ राज्य के तमाम सरकारी दफ्तरों में ताला लटक गया है,इस बात से तमाम प्रदेशवासियों की मुश्किलें बढ़ रही हैं State Holiday list In August। दरअसल पूरे राज्या के सभी कर्मचारी संगठनों ने एकजुट होकर हड़ताल का ऐलान किया है। इसके कारण 7 दिनों तक सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। कर्मचारियों की यह हड़ताल 25 से 29 जुलाई तक है। इसके बाद 30 जुलाई को शनिवार और 31 को रविवार का अवकाश है। शिक्षक पहले से ही हड़ताल पर हैं। इसलिए स्कूलों में भी बच्चों को 5 दिन मिड-डे-मील नहीं मिलेगा।वहीं आगामी माह में लगभग आधा माह छुट्टी रहने वाली हैं। ऐसे में प्रदेशवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.इस बात की कई जगह खुशी भी देखने को मिल रही है जैसे स्कूली बच्चे,टीचर,सरकारी कर्मचारी इत्यादि इस बात से खुश है. .State Holiday list In August
अगस्त के 13 दिन भी शासकीय अवकाश State Holiday list In August
शासकीय कैलेंडर के अनुसार, अगस्त के महीने में शनिवार और रविवार को मिलाकर कुल 13 दिन अवकाश के रहेंगे। इतने दिन सरकारी कार्यालयों में कामकाज नहीं होगा। अगस्त के महीने में शनिवार और रविवार की 9 छुट्टियां हैं। इसके अलावा शासकीय अवकाश भी हैं। छुट्टियों के कारण केंद्र व राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी असर पड़ेगा। खेती किसानी का सीजन है। ऐसे में किसानों को ज्यादा दिक्कतें होंगी। State Holiday list In August
ये रही छुट्टियों की पूरी सूची-
6 अगस्त- शनिवार,
7 अगस्त: रविवार,
9 अगस्त: मुहर्रम ,
11 अगस्त: रक्षा बंधन,
12 अगस्त: रक्षा बंधन,
13 अगस्त: शनिवार,
14 अगस्त: रविवार,
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस,
19 अगस्त: जन्माष्टमी,
20 अगस्त- शनिवार,
21 अगस्त: रविवार,
27 अगस्त: चौथा शनिवार,
28 अगस्त: रविवार,
31 अगस्त: गणेश चतुर्थी/विनायक चतुर्थी, (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर और पणजी में)