NP Patel Joins BJP : कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रदेश महासचिव डॉक्टर एनपी पटेल ने थामा बीजेपी का दामन

भोपाल। उपचुनाव से पहले कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं। एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉक्टर एनपी पटेल NP Patel Joins BJP ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। भोपाल में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान, मंत्री भूपेंद्र सिंह की मौजूगी में बीजेपी की सदस्यता ली। एनपी पटेल कुशवाहा समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं। माना जा रहा है कि एनपी पटेल के बीजेपी ज्वॉइन करने से सागर क्षेत्र में बीजेपी को काफी मजबूती मिलेगी वहीं पटेल के साथ कुशवाहा समाज के लोगों का समर्थन भी बीजेपी को मिल सकेगा।
कांग्रेस को ये तीसरा बड़ा झटका मिला
हाल ही के दिनों में कांग्रेस को ये तीसरा बड़ा झटका लगा है। इससे पहले ग्वालियर जिले से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष और प्रदेश महासचिव रहे अशोक शर्मा ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके अलावा हाल ही में कुछ दिन पहले शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा से विधायक रही शकुंतला खटीक ने भी भाजपा की सदस्यता ली है।