नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही दोनों प्रमुख पार्टियां प्रत्याशियों के नामों का चयन करने में जुट गई हैं.बीजेपी जहां प्रत्याशी के चयन के लिए वार्डों में सर्वे कर रही है. वहीं कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नामों की सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंप दी है. जगदलपुर में करीब 400 से अधिक दावेदारों ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन दिया है..वहीं मामले में कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे का कहना है कि कांग्रेस न तीन-तीन दावेदारों के नामों का पैनल बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंप दिया है और जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी।