मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवा रायपुर के सेक्टर 24 में बनने वाले राजभवन, मंत्री और विधायकों के आवास का मुआयना करने पहुंचे। सीएम बघेल ने 16 एकड़ में बनने वाले सीएम हाउस पर नाराजगी जताई। उन्होंने जमीन के सदुउपयोग करने पर जोर दिया। 16 एकड़ जमीन पर सीएम हाउस के निर्माण को जमीन की बर्बादी बताया।
बता दें कि इसका शिलान्यास कांग्रेस पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया था। शिलान्यास स्थल आईआईएम परिसर के भीतर आ गया है। शिलान्यास स्थल को कब्जे में लेने का मामला विधानसभा सत्र में गूंजा था।
सीएम भूपेश बघेल ने आज कहा कि नवा रायपुर में आम जनता की गाढ़ी कमाई का अरबों रुपए खर्च किया गया है। यह पैसा किसी एक व्यक्ति का नहीं है। हमें इस शहर को बसाने की जिम्मेदारी मिली है और हम उसे पूरा करेंगे।