SBI Fixed Deposit: अब स्‍टेट बैंक देगा Fixed Deposit पर ज्‍यादा ब्‍याज, जानें कितने समय में मिलेगा कितना रिटर्न

SBI Fixed Deposit: भारत देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की ब्‍याज दरों (SBI Fixed Deposit) को बढ़ा दिया है।

SBI Fixed Deposit: अब स्‍टेट बैंक देगा Fixed Deposit पर ज्‍यादा ब्‍याज, जानें कितने समय में मिलेगा कितना रिटर्न

SBI Fixed Deposit: भारत देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की ब्‍याज दरों (SBI Fixed Deposit) को बढ़ा दिया है।

ए‍क निश्‍चित समय में डिपॉजिट्स पर 75 बेसिस प्‍वाइंट्स तक की वृद्धि की गई है।

बैंक ने 2 करोड़ रुपये तक रिटेल डिपॉजिट्स और 2 करोड़ रुपये से ऊपर के बल्क डिपॉजिट्स के इंटरेस्‍ट रेट में इजाफा किया है। बैंक की बढ़ी हुई ब्याज दरें 15 मई से लागू हो गई हैं।

SBI ने 46 से 179 दिन, 180 से 210 दिन और 211 से एक साल से कम अवधि पर ब्याज दरों में 25-75 आधार अंक (bps) की बढ़ोतरी की है।

पब्लिक सेक्टर के बैंक ने आखिरी बार 27 दिसंबर, 2023 को एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी।

Fixed deposits: SBI Multi Option Deposit Scheme vs HDFC Bank senior citizen special FD vs Punjab Bank FD - BusinessToday

1 लाख Fixed Deposit पर कितना ब्‍याज

आप 46 दिन से 179 दिन के लिए 1 लाख की एफडी एसबीआई में करवाते हैं तो आपको इस पर 5.50% के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा।

इस पर आपको 690 रुपए से लेकर 2715 रुपए तक का फायदा मिलेगा। अगर आप 46 दिन में एफडी तुड़वाते हैं तो आपको 1,00,690 रुपए मैच्‍योरिटी पर मिलेंगे।

वहीं 179 दिनों पर 1,02,715 रुपए मिलेंगे। अगर आप 46 दिन से 179 दिन के बीच के किसी दिन में एफडी तुड़वाते हैं, तो 5.50% के हिसाब से दिन को कैलकुलेट करके ब्‍याज दिया जाएगा।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1791436888412197156

अगर आप 180 दिन से 210 दिन के लिए एफडी में पैसा लगाते हैं तो अब आपको 6.00% के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा ऐसे में आपको 1 लाख रुपए के डिपॉजिट पर कम से कम 2,980 और अधिक से अधिक 3,485 रुपए का फायदा होगा।

अगर आप 180 दिन में एफडी तुड़वाते हैं तो आपको 1,09,980 रुपए मैच्‍योरिटी पर मिलेंगे। वहीं 210 दिनों पर 1,03,485 रुपए मिलेंगे।

180 दिन से 210 दिन के बीच के दिनों में तुड़वाने पर मौजूदा ब्‍याज दर के हिसाब से दिन को कैलकुलेट करके ब्‍याज दिया जाएगा।

Bank FD Rates: From SBI, PNB To HDFC & ICICI Bank; Check Latest Fixed Deposit Rates - News18

Fixed Deposit के लेटेस्ट रेट्स

7 दिन से 45 दिन 3.50%

46 दिन से 179 दिन 5.50%

180 दिन से 210 दिन 6.00%

211 दिन से 1 वर्ष से कम 6.25%

1 वर्ष से 2 वर्ष से कम 6.80%

2 वर्ष से 3 वर्ष से कम 7.00%

3 वर्ष से 5 वर्ष से कम 6.75%

5 वर्ष और 10 वर्ष तक 6.50%

सीनियर सिटिजन्स के लिए SBI Fixed Deposit दरें

7 दिन से 45 दिन 4%

46 दिन से 179 दिन 6.00%

180 दिन से 210 दिन 6.5%

211 दिन से 1 वर्ष से कम 6.75%

1 वर्ष से 2 वर्ष से कम 7.30%

2 वर्ष से 3 वर्ष से कम 7.50%

3 वर्ष से 5 वर्ष से कम 7.25

5 वर्ष और 10 वर्ष तक 7.5%

यह भी पढ़ें

https://bansalnews.com/agriculture-earn-money-from-rose-farming-know-the-complete-business-plan-news-in-hindi-amn/

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article