IPL 2023: स्टार प्लेयर की पत्नी से छेड़छाड़, बाईक सवार लोगों ने किया पीछा

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा की पत्नी के साथ दिल्ली में छेड़छाड़ की गई। नीतीश राणा की पत्नी...

IPL 2023: स्टार प्लेयर की पत्नी से छेड़छाड़, बाईक सवार लोगों ने किया पीछा

IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा की पत्नी के साथ दिल्ली में छेड़छाड़ की गई। नीतीश राणा की पत्नी साची मारवाह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दिल्ली में ड्राइव करने के दौरान बाईक सवार 2 लोगों ने उनकी कार का पीछा किया और और जानबूझकर बिना किसी उकसावे के उसे टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें: Khalistani Terrorist Killed: खालिस्तानी आतंकी की हत्या, लाहौर में मारा गया परमजीत सिंह पंजवड़

मारवाह की इंस्टाग्राम स्टोरीज के मुताबिक, दो बदमाशों ने उसका पीछा करना जारी रखा और इस दौरान उनकी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया। वहीं, जब उन्होंने दिल्ली पुलिस को इस घटना की शिकायत दर्ज करने की कोशिश की, तो पुलिस ने उसे सलाह दी कि वह मामले को जाने दे।

[caption id="attachment_216321" align="alignnone" width="879"]Star player's wife molested मारवाह ने इस घटना के बारे में अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया[/caption]

स्टार प्लेयर की पत्नी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "दिल्ली में एक दिन, मैं काम से घर वापस आ रही था! इन लोगों ने बेतरतीब ढंग से मेरी कार को मारना शुरू कर दिया! बिना किसी कारण के कारण लगातार पीछा किया और जब मैंने शिकायत की तो पुलिस ने मुझे फोन पर बताया, 'तो अब आप सुरक्षित घर पहुंच गई है इसलिए , इसे जाने दो!

कौन है साची मारवाह?

बता दें कि साची मारवाह क वास्तुशिल्प डिजाइनर के रूप में काम करती हैं। उनकी शादी इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा से हुई है।

2 बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह सीजन काफी खराब रहा। कोलकाता कुल खेले 10 मैचों में 4 जीत के साथ IPL 2023 अंक तालिका में आठवें नंबर पर है। यहां से कोलाकाता के लिएप्लेऑफ की राह काफी कठीन रहने वाला है।  वहीं इस सीजन में कोलकाता के लिए कप्तान राणा ने 10 मैचों में 275 रन बनाए है।

ये भी पढ़ें:

MP Damoh News: दमोह में कांग्रेस नेता का कुएं में मिला शव, मामले में जुटी पुलिस

Indian Railways: एक अनोखा रेलवे स्टेशन! जहां 2 KM है, प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 2 के बीच की दूरी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article