नई दिल्ली। Star Boxer Lovlina Borgohain भारत की स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने सोमवार को एशियाई चैम्पियनशिप में मिले स्वर्ण को ‘काफी महत्वपूर्ण’ बताते हुए कहा कि नये भारवर्ग में अपने पहले टूर्नामेंट से उसे खोया फॉर्म हासिल करने में मदद मिलेगी । लवलीना तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद से खराब फॉर्म से जूझ रही थी । उन्होंने पेरिस ओलंपिक को ध्यान में रखकर भारवर्ग 69 से 75 किलो कर लिया ।
स्वर्ण पदक विजेता लवलीना ने कही बात
जोर्डन के अम्माम में एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली लवलीना ने स्वदेश लौटने के बाद कहा ,‘‘यह स्वर्ण मेरे लिये काफी मायने रखता है । यह बहुत महत्वपूर्ण है । इससे मेरा आत्मविश्वास बढेगा ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह नये भारवर्ग में मेरी पहली चैम्पियनशिप थी और मैने स्वर्ण जीता । मुझे पता है कि मैं सही दिशा में जा रही हूं । मैं फॉर्म हासिल कर रही हूं और सही समय पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश में हूं । यह जीत काफी मायने रखती है ।’’ लवलीना ने कहा ,‘‘ मैने पिछले साल ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था ।
स्वर्ण पदक जीतना है- लवलीना
मैं हर चैम्पियनशिप में अच्छे प्रदर्शन की कोशिश में हूं । मेरा पहला लक्ष्य अगले साल दिल्ली में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतना है । इसके बाद पेरिस ओलंपिक में पदक जीतना भी लक्ष्य है ।’’ भारत ने एशियाई चैम्पियनशिप में चार स्वर्ण, दो रजत और छह कांस्य पदक जीते । चारों स्वर्ण महिला मुक्केबाजों ने जीते ।