छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से एक वीडियो सामने आया है… जहाँ राशन की दुकान का शटर खुलते देख भगदड़ मच गई, और अब यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।दरअसल, सरकार ने जून महीने में ही 3 महीने मतलब – जून, जुलाई और अगस्त का राशन देने का आदेश दिया है। इसके बाद से हर राशन दुकान पर भारी भीड़ उमड़ रही है। …..धीमी ऑनलाइन एंट्री, दो बार लगने वाली OTP प्रक्रिया और अव्यवस्था कारणों की वजह से दिनभर में मुश्किल से 20 से 22 लोगों को ही राशन मिल पाता है, और इस बार तीन महीने का राशन साथ में मिलना है इसका मतलब हर कार्ड पर छह OTP आएंगे लेकिन मोबाइल नेटवर्क और सिस्टम की लेटलतीफी से लोग परेशान हैं। जिन वजह से शटर खुलते ही लोगो में भगदड़ मच गई