Stalin takes booster shots : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने लिया बूस्टर डोज़

Stalin takes booster shots : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने लिया बूस्टर डोज़ Stalin takes booster shots: Tamil Nadu Chief Minister Stalin took booster dose

Stalin takes booster shots : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने लिया बूस्टर डोज़

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को यहां एक निजी अस्पताल में कोविड-19 की एहतियाती खुराक ली। स्टालिन ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्होंने ‘‘बूस्टर’’खुराक अग्रिम मोर्चे का कर्मी होने के नाते ली है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अग्रिम मोर्चे का कर्मी होने के नाते बूस्टर खुराक ली। सभी अग्रिम मोर्चे के कर्मियों, 60 साल से अधिक उम्र के सहरुगण्ता वाले वरिष्ठ नागरिकों को भी बिना देरी किए बूस्टर खुराक लेनी चाहिए।’’

मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ आइये टीका रूपी कवच का इस्तेमाल कर खुद को और राष्ट्र को बचाएं।’’ उल्लेखनीय है कि स्टालिन ने सोमवार को स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 60 साल से अधिक उम्र के सहरुगण्ता वाले लोगों के लिए कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक देने की शुरुआत राज्य में की थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article