कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा अर्धसैनिक बलों में कांस्टेबल भर्ती की जा रही है। इस बीच इन पदों के लिए अप्लाई करने के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। एसएससी ने भर्ती किए जा रहे पदों की संख्या में बढ़ोत्तरी करते हुए कुल पद 45284 कर दिए हैं। अब इन्हीं पदों पर भर्ती की जानी है। जो भो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे 30 नवंबर 2022 के पहले तक आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि SSC Recruitment के अनुसार एसएससी द्वारा सिपाही के 24369 पदों 27 अक्टूबर 2022को विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे थे। इन पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच मांगी गई है। हाईस्कूल पास युवा इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि 30 नवंबर रखी गई थी। अब इसी बीच भर्ती किए जाने वाले पदों की संख्या बढ़ाए जाने का नोटिस जारी होने से युवाओं का उत्साह बढ़ गया है। एसएससी ने पदों की संख्या दोगुनी करते हुए 45284 कर दी है। भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट https://ssc.nic.in पर 30 नवंबर तक आवेदक आनलाइन प्रक्रिया के जरिए आवेदन जामा कर सकते हैं। जानकारी दी गई है इन पदों के लिए आनलाइन परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी से 14 फरवरी तक पूरे देश में किया जाएगा।
उम्मीदवार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जानकारी जरूर पढ़ लें।