Dispute In Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर में सार्वजनिक जगह पर पेशाब करने पर दो गुटों में जमकर विवाद (Dispute In Jabalpur) हो गया। इस दौरान देखते ही देखते मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया। इस घटना के दौरान 4 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। बता दें कि घटना 13 अक्टूबर की रात की है।
क्या है मामला?
जबलपुर के आधारताल इलाके में दशहरा जुलूस (Dispute In Jabalpur) निकल रहा था। यहां रद्दी चौक नाले के पास कुछ युवक पेशाब कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोग वहां पहुंच गए। उन लोगों के पास हथियार थे।
MP Weather: पूरी तरह से लौट रहा मानसून, 20 अक्टूबर से बढ़ेगी ठंड! इन जिलों में बारिश का अलर्ट
उन्होंने युवकों को पेशाब (Dispute In Jabalpur) करने से मना किया, न मानने पर उनपर हमला कर दिया। इस दौरान दूसरे गुट के लोग बचाने पहुंचे। बीच बचाओ में आए दो युवकों को पर चाकू से हमला कर दिया गया।
इस दौरान पीड़ितों के सिर से लेकर गले, मुंह आदि पर गंभीर चोटें आई हैं। वहां मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस कर रही जांच
जानकारी मिलते ही जब पुलिस घटनास्थल (Dispute In Jabalpur) पर पहुंची, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।पुलिस के मुताबर हमलावर अज्ञात हैं। हालांकि, जांच जारी है।
ये भी पढ़ें…इंदौर में एक साथ खुल रहे 4 फ्लाई ओवर: सिग्नल-जाम फ्री हो जाएंगे चौराहे, CM आज करेंगे लोकार्पण