स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित SSC GD Constable परीक्षा का परिणाम अप्रैल माह के पहले सप्ताह में आने उम्मीद है. हालाँकि अभी इसमें थोड़ा विलम्ब हो रहा है. लेकिन, यह कभी भी आ सकता है. आइए जानते हैं, इस परीक्षा का रिजल्ट किस प्रकार से चेक करना है.
इस प्रकार चेक करें रिजल्ट
जो भी अभ्यर्थी SSC GD Constable Exam 2023 में शामिल हुए हैं, वे नीचे दिए गए तरीके से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं:
- अभ्यर्थी को सबसे पहले स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in लॉग इन करना अनिवार्य है. इसके लिए अपने क्रेडेंशियल की सहायता लें.
- इसके बाद वेबसाइट पर दी गई परिणाम (Result) टैब पर क्लिक करें.
- फिर SSC GD Constable Exam 2023 से सम्बंधित परिणाम वाले लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपने रोल क्रमांक को चेक करें.
- यदि आप अपना रिजल्ट मोबाइल या डेस्कटॉप पर चेक कर रहे हैं, तो उसे अपने डिवाइस में डाउनलोड कर लें.
- भविष्य में उपयोग करने के लिए इस रिजल्ट का एक प्रिंट आउट अवश्य करवा लें.
यह भी पढ़ें: SSC CGL Exam 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानिए क्या है आवेदन की अंतिम तिथि और पदों की संख्या
SSC GD Constable 2023 – वैकेंसी की कुल संख्या
SSC GD Constable 2023 भर्ती परीक्षा असम राइफल्स में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFS), NIA, SSF और राइफलमैन (GD) पदों पर रिक्रूट करने के लिए की गई थी.
यह भर्ती कुल 45,284 रिक्तियों पर की जानी है. इसमें पुरुष कॉन्स्टेबलों के लिए 40,274 रिक्तियां और महिला कॉन्स्टेबल के लिए 4,835 रिक्तियां हैं.
जीडी कटऑफ अंकों के साथ घोषित होगा रिजल्ट
SSC GD Constable 2023 परीक्षा का रिजल्ट जीडी कटऑफ (GD Cut-off) अंकों के साथ घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर के साथ जीडी रिजल्ट और मेरिट सूची पीडीएफ फॉर्मैट में जारी की जाएगी। इसे डाउनलोड किया जा सकता हैं.
जैसा कि आप जानते हैं, SSC GD Constable Exam 10 जनवरी से 14 फरवरी, 2023 के दौरान पूरे देश में आयोजित हुआ था. साल 2023 में इस परीक्षा में 30 लाख से ज्यादा छात्र सम्मिलित हुए थे।