SSC CGL Exam 2025: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया शेड्यूल,12 सितंबर से शुरू होगी टियर1 परीक्षा,14,582 पदों पर होगी भर्ती

SSC CGL Exam 2025: SSC CGL Exam 2025 की टियर 1 परीक्षा 12 से 26 सितंबर तक देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।

SSC CGL Exam 2025: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया शेड्यूल,12 सितंबर से शुरू होगी टियर1 परीक्षा,14,582 पदों पर होगी भर्ती

हाइलाइट्स 

  • परीक्षा 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी
  • टियर-2 परीक्षा दिसंबर 2025 में प्रस्तावित
  • विभागों में 14,582 पदों पर भर्ती की जाएगी

SSC CGL Exam 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL Exam 2025) की टियर-1 परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, यह परीक्षा 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (Computer Based Exam - CBE) में होगी और देशभर के कई परीक्षा केंद्रों पर शेड्यूल की गई है।

टियर-2 परीक्षा कब होगी?

आयोग ने स्पष्ट किया है कि टियर-2 परीक्षा दिसंबर 2025 में प्रस्तावित है। उम्मीदवारों को आगे के अपडेट और एडमिट कार्ड की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइटssc.gov.in पर नियमित रूप से विजिट करने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें: Zomato Platform Fee: सिर्फ 2 रुपये बढ़ाकर जोमैटो कमाएगा 15 करोड़ रुपये रोजाना, जानिए कंपनी का पूरा फीस गेम प्लान

कितनी होंगी भर्ती?

इस बार SSC CGL 2025 के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 14,582 पदों पर भर्ती की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को समूह 'B' और समूह 'C' के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। इनमें विभिन्न संवैधानिक और वैधानिक संस्थान, न्यायाधिकरण और सरकारी संगठन शामिल हैं।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा

  1. टियर-1 और टियर-2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE)
  2. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  3. अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद संबंधित विभागों द्वारा दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।

न्यूनतम उत्तीर्ण मानदंड 

  • अनारक्षित वर्ग (UR): 30%
  • ओबीसी (OBC) और ईडब्ल्यूएस (EWS): 25%
  • अन्य सभी श्रेणियां (SC/ST आदि): 20%
  • अनारक्षित वर्ग: 20%
  • ओबीसी और ईडब्ल्यूएस: 25%
  • अन्य सभी श्रेणियां: 30%

अब बार-बार रिचार्ज का झंझट खत्म: Airtel का 929 रुपये वाला नया प्लान देगा 90 दिन की वैलिडिटी, 135GB डेटा और मुफ्त

Airtel New Plan: देशभर में लगभग 38 करोड़ ग्राहकों (Users) के साथ Airtel (एयरटेल) भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article