Advertisment

Srinagar Tulip Garden: रंगीन फूलों के नजारे का मौका ना खोएं, 20 अप्रैल तक ही खुला है ट्यूलिप गार्डन, जल्द ट्रिप पर जाएं

श्रीनगर का ट्यूलिप फैस्टिवल 20 अप्रैल को खत्म होने वाला है। यदि आपने अभी तक इस सुंदर गार्डन की सैर नहीं की है तो जल्दी करें।

author-image
Vishalakshi Panthi
Srinagar Tulip Garden

Srinagar Tulip Garden: श्रीनगर का सिराज गार्डन, मशहूर डल लेक के किनारे बना है। इस गार्डन में आपको ट्यूलिप की कलियां और फूलों की 74 वैराइटी देखने को मिल जाएंगी। इसे इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन भी कहा जाता है। ये जबरवान पर्वत की तलहटी में स्थित है। पर्यटन विभाग हर साल 'ट्यूलिप फेस्टिवल' का आयोजन करता है। अगर आप भी यहां आने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये सही समय है।

Advertisment

Srinagar Tulip Garden आने का सबसे सही समय

इस गार्डन की अद्भुत खूबसूरती देखने का सबसे अच्छा समय मार्च महीने के अंत से लेकर 20-25 अप्रैल तक है। इस साल ट्यूलप गार्डन 20 अप्रैल तक ही खुला रहेगा। यही वो समय है जब घाटी में ट्यूलिप खिलते हैं। इसके बाद गार्डन बंद कर दिया जाता है और अगले सीजन की तैयारी शुरू कर दी जाती है। 

ट्यूलिप गार्डन की ये हैं खास बातें

  • इस बाग में ट्यूलिप की काफी सारी किस्में मौजूद हैं, जिसमें मल्टी कलर ट्यूलिप से लेकर, डबल लेयर ट्यूलिप, तोते के आकार के ट्यूलिप शामिल हैं।
  • ये गार्डन फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन स्पॉट है। जब भी आप श्रीनगर आएं तो अपने साथ कैमरा, ट्राईपॉड लाना ना भूलें। गार्डन में फोटोग्राफी करने की मनाही नहीं है।
  • इस गार्डन को अलग-अलग जगहों जैसे डल झील, चश्मे शाही से देखने पर हर जगह से इसका व्यू कमाल का दिखता है।
  • इस ट्यूलिप फेस्टिवल में आपको कश्मीर का पारंपरिक नृत्य और संगीत का आनंद लेने का भी मौका मिलेगा। ट्यूलिप फेस्टिवल 20 दिनों तक चलता है।
  • इस फेस्टिवल के माध्यम से वादी में वसंत महीने का स्वागत किया जाता है। ये टूरिस्ट के आने का भी मौसम माना जाता है।
  • फेस्टिवल के समय टूरिस्टों के लिए हॉलैंड से लाखों ट्यूलिप के फूल मंगाए जाते हैं। इसका उद्देश्य कश्मीर में बागवानी को बढ़ावा देना है।

कैसे पहुंचें ट्यूलिप गार्डन?

ट्यूलिप गार्डन से सबसे पास श्रीनगर एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट से ट्यूलिप गार्डन 19 किलोमीटर की दूर है। आप दिल्ली से श्रीनगर के लिए सीधी ट्रेन भी ले सकते हैं। ट्यूलिप गार्डन में एंट्री के लिए टिकट लेना होता है। इस टिकट की कीमत 75 रुपए है। बच्चों के लिए टिकट की कीमत कम रखी गई है।

Advertisment

Amarnath Yatra 2025: बाबा बर्फानी के दर्शन करना चाहते हैं? आज से शुरू हो रही रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी डिटेल्स

Amarnath Yatra 2025 Registration

Amarnath Yatra 2025 Registration: हर साल की तरह इस बार भी बाबा बर्फानी के भक्त अमरनाथ यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अच्छी खबर ये है कि अमरनाथ यात्रा इस बार 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक चलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

jammu Kashmir news Srinagar News Tulip Garden Trip To Tulip Garden Tulip Festival News Spring Flowers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें