Srinagar Terrorist Attack: सुरक्षाबलों की बस पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, कई घायल

Srinagar Terrorist Attack: सुरक्षाबलों की बस पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, कई घायल Srinagar Terrorist Attack: Terrorist attack on security forces bus, 2 soldiers martyred, many injured nkp

Srinagar Terrorist Attack: सुरक्षाबलों की बस पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, कई घायल

Srinagar Terrorist Attack: सोमवार को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों की एक बस पर अपना निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं। जबकि 12 जवान घायल हैं। घटना के बाद सेना ने इलाके को घेर लिया और घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया।

दो से तीन आतंकियों ने की फायरिंग

जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों की बस पर मोटरसाइकिल सवार दो से तीन आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। जवानों से भरी यह बस श्रीनगर के बाहरी इलाके में मौजूद जेवन में स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज की तरफ जा रही थी। इस बस में जम्मू कश्मीर आर्म्ड पुलिस के जवान सफर कर रहे थे।

पुलिस ने क्या कहा?

हमले के बाद कश्मीर पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "श्रीनगर में ज़ेवन के पंथा चौक इलाके में आतंकियों ने पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग की। इस हमले में 14 जवान घायल हुए हैं। सभी घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है"

कश्मीर टाइगर ने ली हमले की जिम्मेदारी

वहीं इस हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स (Kashmir Tigers) ने ली है। कश्मीर टाइगर्स लश्कर से जुड़ा संगठन है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article